पूर्णिया में 45 वर्षीय अधेड़ की गोली मारकर हत्या, सरकारी जमीन पर चलाता था चाय व नाश्ते की दुकान

पूर्णिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-31 बेलौरी भदोटोला के पास बुधवार की अहले सुबह अपराधियों ने 45 वर्षीय अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के मटीहारी गांव के कन्हैया यादव के रूप में की गई है। वह एनएच-31 भदोटोला के पास सरकारी जमीन पर चाय व नाश्ते की दुकान चलाता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 18 साल से वह भदोटोला के पास ही रहकर अपनी दुकान चलाता था।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन हत्या क्यों की गई और इसके अन्य कारणों का पता जांच के बाद ही पता चल पाएगा। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी।
पत्नी मंजू देवी ने बताया कि दोनों के बीच मंगलवार की रात को मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद मैं बगल में ही स्थित अपने मायके चली गई थी। उसी बीच अहले सुबह मेरे पति की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस बात की जानकारी मेरे तीन साल के बेटे ने दी, जिसके बाद मैं यहां आई। पूरा शरीर खून से लथपथ था। मेरे पहुंचने के पहले ही उनकी मोत हो चुकी थी। कन्हैया यादव के आंख के पास गोली लगी है।
परिजनों ने बताया कि भदोटोला के सिकंदर उरांव से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वह बार-बार जगह को खाली करने बोल रहा था। इसलिए हमें शक है कि पत्नी के नहीं रहने का फायदा उठाकर कन्हैया की हत्या हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया 18 वर्षों से कन्हैया यादव एनएच-31 के समीप पीडब्ल्यूडी जमीन पर दुकान व मंदिर बना कर रहता था। अगर किसी प्रकार का विवाद होता था तो वह आगे बढ़कर सभी की मदद करता था। वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि कन्हैया यादव हमेशा विवादों में उलझा रहता था। कई घटनाओं का वांछित भी था। उसका सांठ-गांठ कई जमीन ब्रोकर से भी था। अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का आना-जाना उसके पास लगा रहता था। 18 वर्ष पहले भदोटोला आते ही उसने पहले मंदिर बनाया। इसके बाद भदोटोला में ही मंजू देवी से शादी कर यहां होटल चलाने लगा। धीरे-धीरे उसका सांठ-गांठ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों और जमीन ब्रोकर से बढ़ता चला गया।