PATNA : पुनपुन नदी में डूबकर अधेड़ की मौत
मसौढ़ी, (पटना)। पुनपुन नदी में डूबने से एक अधेड़ की मौत मंगलावर को मौत हो गई। मामला भगवानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया पुनपुन नदी का है। मृतक की पहचान भगवागंज थाना क्षेत्र के राजाचक गांव निवास बृजमणि देवी के 44वर्षीय पति ललेंद्र बिंद के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के पत्नी ने बताया कि सोमवार को शौच के लिए नदी किनारे गए थे। जहां पानी छूने के क्रम में पुनपुन नदी की तेज धार में बह गए और लापता हो गए। मंगलावर को पुनपुन नदी के किनारे झाड़ी से शव को बरामद किया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भगवानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।