बांका : सहरोई नदी में मिला अधेड़ का शव, सीमा विवाद के कारण काफी देर बाद हुई एफआईआर

बांका। जिले के खेसर थाना क्षेत्र के कानीमोह से सटे सहरोई नदी में अज्ञात अधेड़ का शव मिला। इसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने शनिवार की सुबह अधेड़ का शव बरामद किया।

बता दें कि ग्रामीणों ने नदी के किनारे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घटनास्थल पर शंभूगंज थाना व खेसर थाना दोनों पुलिस आकर मामले की जांच की। काफी देर तक सीमा विवाद होने की वजह से एफआईआर नहीं हो पाई।
बाद में खेसर थाना क्षेत्र में घटनास्थल होने पर एफआईआर की गई। अधेड़ की लाश को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ दिनों पहले ही घटना को अंजाम देकर लाश को नदी में फेंका गया है। शव से दुर्गंध के कारण ग्रामीण लाश के आसपास भी नहीं जाना चाहते हैं।
कुछ ग्रामीणों ने लाश की पहचान बगल के गांव का होने का दावा किया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। खेसर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि शव की पहचान को लेकर संशय बना हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है।