December 15, 2024

हाल बेलछी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपाई चक का : 2 महीने से मध्याह्न भोजन योजना बंद, भवन है जर्जर अवस्था में

बाढ़। बेलछी प्रखंड के सकसोहरा पूर्वी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपाई चक में बीते 1 मार्च से मध्याह्न भोजन योजना बंद है। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रश्मि रेखा सिन्हा से पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय में माता शिक्षा समिति का गठन नहीं होने से विद्यालय की मध्याह्न भोजन योजना बंद है, जबकि विद्यालय में 12 पैकेट चावल पूर्व से पड़ा हुआ है। विद्यालय में करीब 286 बच्चे नामांकित हैं। शनिवार को करीब एक सौ बच्चे की उपस्थिति देखी गई। वहीं विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है, जिसमें बच्चों की जान हथेली पर रखकर शिक्षा दी जाती है। कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। विद्यालय के शिक्षक अभिमन्यु कुमार का पदस्थापन प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में किया गया था, जिसे शनिवार को फिर से विद्यालय वापस लौटने का पत्र जारी कर दिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जब प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहम्मद मोहिउद्दीन ऐसे बात करने का प्रयास किया गया तो वह पटना ट्रेनिंग में गए हुए थे। अथमलगोला के बीआरपी रितेश कुमार ने बताया कि मामले से अधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा। ग्रामीणों की माने तो विद्यालय में कई प्रकार की अनियमितता बरती जा रही है। अधिकारी सही तरीके से कभी विद्यालय की योजनाओं की जांच नहीं करते हैं। बरसात के दिनों में बच्चों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed