बोकारोः मिड-डे-मिल योजना में सामने आयी बड़ी गड़बड़ी, छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की शिकायत
बोकारोः मिड-डे-मिल में अक्सर अनियमितता और गड़बड़झालों की खबरें आती है आज फिर सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में एक बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। दरअसल कसमार प्रखंड के मध्य विद्यालय मध्ुकरपुर स्कूल के प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरिहर नायक पर आरोप लगा है कि छात्रों को नाश्ते में सप्ताह में तीन दिन सिर्फ और सिर्फ केला दिया जाता है। यह आरोप खुद छात्रों ने हीं लगाया है। जबकि मिड-डे-मिल मेन्यू के अनुसार सप्ताह में तीन दिन नाश्ता में अण्डा या केला देना है जिसमें दो दिन अण्डा देना अनिवार्य है। और तीन दिन मुढ़ी या बिस्किट देना है। इस गड़बड़झाले की शिकायत लिखित तौर पर छात्रों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है।