बड़ी खबर-कोरोना से पूर्व मंत्री एवं विधायक मेवालाल चौधरी का निधन, पटना के पारस अस्पताल में
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/inCollage_20210419_061757729-1024x575.jpg)
पटना।बड़ी खबर आ रही है। कोरोनावायरस ने बिहार में एक विधायक की जान ले ली है।प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण में बेहद खतरनाक रूप ले लिया है दिनोंदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच बड़ी खबर आई है। आज पटना के पारस अस्पताल में जदयू के विधायक तथा पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई है।जदयू के विधायक तथा पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी कोरोनावायरस से संक्रमित थे।पटना के पारस अस्पताल में भर्ती थे।आज सुबह 4:00 बजे उनकी पारस
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत उनकी हो गई। ज्ञातव्य हो कि बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण चरम पर है।नित्य दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं।जिसे देखते हुए कल नीति से सरकार ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्था के वजह से भी लोगों के जाने जा रही है।इस बार कोरोनावायरस का दूसरा लहर,जो आया है,वह बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। ऐसे में राज्यवासियों से अपील की जाती है कि कृपया सतर्क रहें तथा सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के पूरा पालन करें।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)