पालीगंज के दुल्हिन बाजार में चलाया ‘मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम
पटना,पालीगंज। अनुमण्डल क्षेत्र के दुल्हिन बाजार प्रखण्ड अंतर्गत कई गांवो से दिल्ली में बनने वाले अमृत वन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे मिट्टी संग्रह अभियान के तहत हर घर से मिट्टी, एक मुट्ठी चावल एवं तुलसी का पत्ता लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में PM मोदी के आह्वान पर भाजपा के द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है। वही इस विशेष अभियान के तहत शनिवार को दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के काब, धाना-निसरपूरा एवं राजीपूर पंचायत मे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के द्वारा घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह किया गया। वही इस मौके पर मुख्य अतिथि रामजन्म शर्मा ने कहा कि दिल्ली में अमृत वन का निर्माण हो रहा है। जिसमें देश के हर घर से एक चुटकी मिट्टी या चावल या 5 तुलसी के पत्ते लेने हैं। वही उन्होंने बताया कि इसे संग्रहित कर दिल्ली ले जाया जाएगा। जहां, पूरे देशवासीयो के सहयोग से भव्य अमृत वन का निर्माण वहां होगा। वही इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जीत कुमार, पालीगंज विधानसभा प्रभारी विनोद शर्मा, शिवेंद्र धारी शर्मा, कुंदन कुमार, महेश यादव, जयप्रकाश पासवान, सूर्यमोहन शर्मा, सिंधु सिंह, गुंजन कुमार, संजय पासवान, विमल सिंह, रामनिवास सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।