February 7, 2025

BIHAR : 7 अगस्त से पाटलीपुत्र-बरौनी एवं पाटलीपुत्र-पटना मेमूू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली के क्रम में वर्तमान में चलायी जा रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अलावा 7 अगस्त से पाटलीपुत्र-बरौनी एवं पाटलीपुत्र-पटना मध्य 2 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
03296 पाटलीपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल : 7 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पाटलीपुत्र से 17.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 21.15 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।
03295 बरौनी- पाटलीपुत्र मेमू स्पेशल : 8 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 06.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 10.15 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी।
03291 पाटलीपुत्र-पटना मेमू स्पेशल : 7 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पाटलीपुत्र से 11.50 बजे खुलकर 12.50 बजे पटना पहुंचेगी।
03292 पटना-पाटलीपुत्र मेमू स्पेशल : 7 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 15.45 बजे खुलकर 16.25 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी।

You may have missed