December 22, 2024

PATNA : राजद कार्यालय में बीआर अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

पटना। आज राजद के राज्य कार्यालय में भारतीय संविधान निर्माता व भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि व बाबरी मस्जिद शहादत दिवस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई और बाबा साहब के चित्र पर माल्र्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वही इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदांनद सिंह ने कहा कि डॉ. अम्बेदकर सिर्फ भारतीय संविधान निर्माता ही नहीं थे अपितु राष्ट्र निर्माता भी थे। वे उच्च कोटि के विद्वान तो थे ही साथ ही उन्होंने जीवन पर्यन्त दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने छूआ-छूत और सामाजिक विषमता के खिलाफ आवाज बुलन्द की। शोषण विहीन और समता मूलक समाज की स्थापना के लिए जीवन पर्यन्त संघर्षरत करते रहे। उन्होंने आगे कहा की इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वही जगदानंद सिंह ने 6 दिसम्बर, 1992 को आज ही के दिन बाबरी मस्जिद के विध्वंश पर गहरा दुःख व्यक्त किया। शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन रखा गया। बाबा साहब ने भारतीय संविधान में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए अनेकों धाराओं का समावेश किया। आज दलितों, शोषितों का जो थोड़ा बहुत उत्थान हुआ है, उन्हीं की देन है कि उन्होंने संविधान में इसकी व्यवस्था की। वही इस अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेदकर के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, बीनू यादव, बिहार सरकार के मंत्री कुमार सर्वजीत, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, शिवचंद्र राम, सिपाही लाल महतो, मधु मंजरी, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed