November 9, 2024

मीरा कुमार को मिली सकती है बिहार कांग्रेस की बागडोर, मदन मोहन झा का कार्यकाल 18 सितंबर को हो रहा खत्म

पटना । बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में अब एक नया नाम सामने आया है। जो मीरा कुमार हैं, उनको बिहार कांग्रेस की जिम्मेवारी मिल सकती है। उनके पास संगठन व सरकार चलाने का एक लंबा अनुभव है।

मीरा कुमार लोकसभा अध्यक्ष रह चुकी हैं। वो सासाराम से कई बार सांसद भी रही हैं। वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकाल 18 सितंबर को खत्म हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारी का अनुभव रखने वाली मीरा दलित वर्ग से आती हैं।

इस बार कांग्रेस आलाकमान ने तय किया है कि किसी दलित समाज के नेता को ये जिम्मेदारी मिलेगी। इससे पहले कांग्रेस विधायक राजेश राम का नाम चल रहा था, लेकिन उनके सामने उनका अनुभव कम है। सूत्रों की मानें तो मीरा कुमार पर सहमति बन रही है।

बिहार कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिर्फ राजेश राम का नाम सौंपा गया था। इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान ने एतराज जताया और नामों पर विचार करने को कहा है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस में एक पद के लिए दो-तीन नामों पर विचार किया जाता है।

इनमें से किसी एक पर सहमति बनाकर नाम पर अंतिम निर्णय लिया जाता है। सिर्फ राजेश राम का नाम भेज देने के बाद आलाकमान ने नाराजगी जताई है। वहीं, इस बार दलित कार्ड के लिहाज से कांग्रेस को मीरा कुमार से बड़ा नाम नहीं दिख रहा है।

कांग्रेस पार्टी ने नई कमेटी बनाने की जिम्मेदारी प्रभारी भक्त चरण दास को सौंपी थी। भक्त चरण दास ने बिहार और कांग्रेस की पूरी समीक्षा के बाद जुलाई में ही नए अध्यक्ष और कार्यकारी समिति के नाम की सूची तैयार कर इसे सौंप दी थी, लेकिन आलाकमान इस सूची से खुश नहीं हैं। कांग्रेस आलाकमान ने इस सूची को दोबारा से बनाने का निर्देश बिहार प्रभारी को दिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed