December 23, 2024

बिहार में होने वाला है बड़ा खेल! मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कर रहे है जदयू नेता साथ मीटिंग

पटना। बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सीएम नीतीश ने जदयू के प्रमुख नेताओं को मुख्यमंत्री आवास बुलाया है। जिसके बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ललन सिंह, खालिद अनवर, विजय चौधरी, संजय झा सहित कई जदयू नेता मुख्यमंत्री हाउस पहुंचे हैं। बता दे की अचानक मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। जदयू नेताओं के साथ सीएम की बैठक को लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं। वही, सीएम हाउस के बाद राबड़ी आवास में भी हलचल तेज हो गयी है। जहां राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए उनके करीबी भोला यादव पहुंचे हैं। वही पूर्व सांसद व राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश यादव, शक्ति सिंह यादव के साथ कुछ विधायक भी लालू से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे हैं। नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जब मंत्री विजय चौधरी मुख्यमंत्री हाउस से निकले तब पत्रकारों से दूरी बना ली। उन्होंने पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। वही, नीतीश से मिलकर निकले सुल्तानगंज के विधायक भी कुछ भी कहने से बचते दिखे। सीएम हाउस से निकलने के बाद वे बस यह कहते नजर आए कि हम अभी घर जा रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed