December 23, 2024

सरकार ने 28 को कुलपतियों की बैठक को किया स्थगित, शिक्षा मंत्री ने सदन में की घोषणा

पटना। बिहार विधानसभा में सरकार ने केके पाठक के एक फैसले को झटका देने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने इस बात की घोषणा की है कि 28 फरवरी को कुलपतियों की जो बैठक बुलाई गई थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस बैठक को बुलाया था। शिक्षा विभाग ने यह बैठक बुलाई है। बैठक बुलाए जाने को लेकर पत्र जारी होने के बाद यह बवाल मचा था।जिसके बाद राजभवन ने विवि प्रशासन को बैठक में शामिल होने से रोक दिया था। इधर, मंगलवार को बवाल के बीच शिक्षा मंत्री ने यह ऐलान किया कि 28 तारीख को शिक्षा विभाग ने कुलपतियों की जो बैठक बुलाई थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। वही कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के आदेश से कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने सूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। सीनेट की बैठक की नयी तिथि की सूचना ससमय सदस्यों को पुनः दी जाएगी। बैठक को स्थगित करने का कारण अपरिहार्य बताया गया है। मंगलवार को बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान इस बात की जानकारी खुद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी है। सीनेट की विशेष बैठक में विश्वविद्यालय का वार्षिक बजट पेश करने को नियम विरुद्ध बताने हुए सीनेट सदस्य ने अपना विरोध दर्ज कराया था। मालूम हो कि 6 फरवरी को कुलसचिव ने सीनेट की विशेष बैठक से संबंधित पत्र सदस्यों को भेजा था।सूचना पत्र में नीचे कार्य सूची में सीनेट संचालन नियमावली के नियम 8 (1) (बी) के तहत कार्य सूची में शामिल मदों पर संशोधन का प्रस्ताव 16 फरवरी तक जमा करने का आग्रह किया था। उधर, आदेश जारी करने के करीब 10 दिनों के बाद सीनेट सदस्य सीनेट की विशेष बैठक में बजट पर चर्चा करने के साथ ही बैठक बुलाने के तरीके पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। सीनेट सदस्य गगन झा ने आवेदन में बैठक बुलाने के तरीके को ही नियम विरुद्ध बताया है। उसके बाद अब इसको लेकर शिक्षा मंत्री यह निर्णय लिया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed