मनेर दवा दुकानदार हत्या का पुलिस ने किया खुलासा : 3 लाख में दी गई थी मर्डर की सुपारी, एक आरोपी गिरफ्तार
पटना। राजधानी पटना के मनेर इलाके में 30 अगस्त की सुबह मेडिकल स्टोर के मालिक की हत्या मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वही दोनों की पहचान यशवंत कुमार उर्फ मुन्ना व गोविन्द कुमार के रूप में की गई है। वही पुलिसिया पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 3 लाख में हत्या की सुपारी दी गई थी। पटना सीटी SP पश्चिमी राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। तकनीकी जांच व घटना स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया। CCTV फुटेज में 3 अपराधी वारदात को अंजाम देकर भागते दिखे थे। उसके बाद पुलिस को यह सूचना मिली की इस वारदात में नौबतपुर थाना के देवरा गांव के यशवंत कुमार उर्फ मुन्ना शामिल हैं। देवरा गांव के यशवंत कुमार उर्फ मुन्ना कुमार को हिरासत में लिया गया। वही आरोपी यशवंत ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। यशवंत के ने बताया कि नेउरा थाना के टिकैतपुर गांव के विकास कुमार उर्फ डिकेश ने गोरख कुमार की हत्या कराई है। डिकेश ही जहानाबाद के विकास कुमार को इस हत्या में शामिल किया था। एक और शूटर गोविन्द कुमार को भी डिकेश ही लाया था। यशवंत कुमार ने पुलिस को बताया कि 3 लाख रूपए में हत्या की बात तय हुई थी। एडवांस में 50,000 रुपये व हत्या के दो दिन बाद 50,000 रुपया डिकेश ने मुझे दिए। जिसे हम तीनों ने बांट लिया। साथ ही इस घटना में चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया गया था। जिसके लिए डिकेश ने जहानाबाद के विकास को 15 हजार रुपये दिए थे। वही पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 4 मोबाइल भी बरामद किया है। बता दे की 30 अगस्त, सुबह करीब 9 बजे सराय बाजार के कुणाल मेडिकल स्टोर के मालिक गोरख कुमार को एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने दवा दुकानदान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई कुणाल कुमार ने 5 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।