पटना : गोविंद मित्रा रोड में आपसी रंजिश में दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/gun.jpg)
पटना । पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्र रोड में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। घायल को आनन फानन में पीएमसीएच लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दवा के दो थोक कारोबारियों के बीच आपसी रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पुलिस छानबीन कर रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बगल में पीएमसीएच होने के बाद भी घायल को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी। उसे रिक्शा पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान मौके की जो तस्वीरें सामने आई है, वो बहुत ही विभत्स है। बताया गया मृतक का गोविंद मित्रा रोड में रजनीश सर्जिकल नाम से दुकान था। इसी दुकान के काउंटर पर गोलियों से छलनी कारोबारी घायल पड़ा हुआ था। पूरा शरीर खून से लथपथ था।