September 8, 2024

PATNA : तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन में चिकित्सा शिविर का आयोजन

पटना। इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बीएड कॉलेज) में डॉ। उज्ज्वल की देखरेख में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों, उनके अभिभावकों और क्षेत्र के लोगों का मुफ्त जांच और इलाज किया गया। इस्लामिया ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन हाजी खुर्शीद हसन ने कहा कि स्वस्थ मस्तिष्क से ही स्टूडेंट्स स्वस्थ रूप से अपनी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्टूडेंट्स को पूरी तरह स्वस्थ और फिट रहना बेहद जरूरी है। प्रिंसिपल डॉ। श्वेता सिन्हा ने कहा कि अगर शुरू से ही विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ उनके शारीरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाए तो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में सार्थक बदलाव आएगा। स्थिति यह है कि स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य की जांच व उससे जुड़ी गतिविधियों को लेकर किसी के मन-मस्तिष्क में कोई बात ही नहीं है, लेकिन अगर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य अच्छा हो तो वो अपने शैक्षणिक गतिविध्यों में लगन पूर्वक धयान लगा सकेंगे। वह इस मौके पर मशीन से जांच कर रिपोर्ट सभी लोगों को सौंपी गई। वही इस अवसर पर कॉलेज के कर्मचारी और शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed