कुख्यात वसी गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक मामले में थी पुलिस को तलाश
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2018/12/IMG-20181227-WA0000.jpg)
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस ने हत्या, लूट, रंगदारी सहित एक दर्जन से अधिक संगीन मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी मो. वसी, पिता मो शमशाद को फुलवारी शरीफ थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ऑपरेशन नकेल के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में कुख्यात अपराधी मो वसी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने इसके छः अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। मो वसी के खिलाफ चौदह अपराधिक मामले दर्ज बताये जा रहे हैं। इन अपराधियों से पूछताछ में कई अपराधिक मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। थानेदार कैसर आलम ने बताया की अलीनगर निवासी कुख्यात अपराधी मो वसी को एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले में तलाश की जा रही थी। इसके साथ ही इसके गिरोह पांच अन्य बदमाशो को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)