मेयर प्रत्याशी तथा समाजसेवी बिट्टू सिंह का भव्य स्वागत, बोले- पटना का सर्वांगीण विकास ही हमारा प्रमुख लक्ष्य
पटना। राजधानी पटना के सुल्तानगंज स्थित जाकिर हुसैन हाई स्कूल में भावी मेयर प्रत्याशी तथा कद्दावर समाजसेवी रितेश रंजन और बिट्टू सिंह का भव्य स्वागत हुआ। हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बिट्टू सिंह स्थानीय लोगों के बीच राजधानी पटना के सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर बैठक करने पहुंचे थे। पटना नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनावी दंगल में उतरने के पूर्व बिट्टू सिंह क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में पटना सिटी के सुल्तानगंज तथा पाटलिपुत्र में इनरव्हील क्लब की महिलाओं के द्वारा पर्यावरण, जल-जीवन तथा स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हुए थे।
सुल्तानगंज स्थित जाकिर हुसैन हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी बिट्टू सिंह ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी पटना का सर्वांगीण विकास ही उनका प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पटना को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाना, पटना के नागरिकों को आवश्यक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राजधानी के विकास के लिए वे मेयर के चुनाव में उतरने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि राजधानी पटना की जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। सुल्तानगंज स्थित कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद समेत प्राचार्य नवी इमाम वारसी, अफरोज, परवेज, निशादुल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसी क्रम में पाटलिपुत्र स्थित इनरव्हील क्लब महिला कमेटी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी बिट्टू सिंह ने पर्यावरण जागरूकता एवं स्वच्छता के विषय पर कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अजय झा, एसएन जायसवाल, मधुमिता, आरजे सुरभि समेत कई लोग उपस्थित थे। इस दौरान समाजसेवी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया।