September 22, 2024

बिहार : इस महीने में पंचायत चुनाव! पटना में 10 चरणों में मतदान की तैयारी में निर्वाचन आयोग

पटना । पंचायत चुनाव का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। राज्य निर्वाचन आयोग पटना जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में है। इसके बाद जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव के लिए काम करना शुरू कर दिया है।

अगर सूत्रों की मानें तो अगले सप्ताह से पंचायत चुनाव के लिए कोषांग का गठन शुरू हो जाएगा। हालांकि यह बताना अभी मुश्किल है कि चुनाव की तिथि क्या होगी, लेकिन अधिकारियों के अनुसार अगस्त महीने में चुनाव हो सकता है।

आयोग के जारी पत्र में कहा गया है कि पंचायत चुनाव कराने वाले कर्मचारियों की अभी से ही सूची तैयार की जाए। उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए।

ईवीएम कहां रखा जाएगा व इसका भौतिक सत्यापन कब और कैसे होगा, इस संदर्भ में जिला प्रशासन अभी से ही तैयारी शुरू कर दे। इसके अलावा चुनाव से संबंधित सभी प्रकार के कोषांग गठन करने का निर्देश दिया गया है।

पटना में प्रखंडों में चरणवार चुनाव की सूची

पहला चरण 270 मसौढ़ी
दूसरा चरण 265 धनरूआ
तीसरा चरण – 167 पुनपुन, 19 संपतचक, 101 पटना सदर
चौथा चरण – 248 नौबतपुर और 207 फुलवारीशरीफ
पांचवा चरण 253 व 204 दानापुर
छठवां चरण. 304 पालीगंज व 175 दुल्हिन बाजार
सातवां चरण – 184 फतुहा 102 दनियावां 101 खुसरूपुर और 105 अथमलगोला
आठवां चरण – 215 पंडारक, 107 घोसवारी व 181 मोकामा
नवां चरण – 288 बिहटा और 218 विक्रम

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed