दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट मामले के तार आतंकी साजिश व आईएसआई से जुड़े, एनआईए को मिल सकती जांच की जिम्मेदारी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/darbhanga-station.jpg)
दरभंगा। रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट मामले में अब तक की जांच में धमाके के पीछे बड़ी आतंकी साजिश व इसके तार आईएसआई से जुड़े होने के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। ऐसी संभावना है कि इस ब्लास्ट की जांच एनआईए कर सकती है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
इस साजिश में शामिल संदिग्धों के बिहार, तेलंगाना व उत्तर प्रदेश से होने की वजह से जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जा सकती है।
तेलंगाना के सिकंदराबाद स्टेशन से एक पार्सल ट्रेन से दरभंगा भेजा गया था। 17 जून को जब पार्सल उतारा जा रहा था तभी प्लेटफॉर्म पर धमाका हुआ।
इसका कारण किसी को समझ में नहीं आया। जीआरपी के बाद इसकी जांच में एटीएस और एफएसएल को लगाया गया। पार्सल में कपड़ों के अलावा एक शीशी थी जिसमें कुछ रसायन होने की बात सामने आई है।
शीशी में कौन सा केमिकल था और उसका इस्तेमाल किन चीज में हो सकता है इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। शीशी और उससे लिए गए नमूने को जांच के लिए एफएसएल हैदराबाद भेजा गया है।
साजिशकतार्ओं का मकसद पार्सल की आड़ में केमिकल को दरभंगा भेजना था। आशंका जताई जा रही है कि उस केमिकल के जरिए कुछ बड़ा करने की कोशिश की थी। पर पार्सल में धमाका होने पर साजिश धरी की धरी रह गई।
ब्लास्ट की तह तक पहुंचने के लिए अभी तीन प्रदेश की एटीएस कार्रवाई में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। यह कार्रवाई देश के अलग-अलग हिस्सों में की गई है।
जांच एजेंसियां हिरासत में लिए गए संदिग्धों को लेकर कोई खुलासा करने से बच रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मामले के पीछे बड़ी आतंकी साजिश और इसके तार पाकिस्तान से जुड़े होने के चलते जांच का दायरा बढ़ सकता है। ब्लास्ट की जांच जल्द एनआईए अपने जिम्मे ले सकती है।