छठ के बाद शुरू होगी मैट्रिक और इंटर की सेंटअप परीक्षाएं, शेड्यूल जारी
- मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर, इंटर की 11 से 18 नवंबर तक
पटना। छठ महापर्व में छह से नौ तक स्कूल बंद रहेंगे। स्कूल खुलते ही सेंटअप परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएगी। मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा में राज्यभर से 15 लाख और इंटर की सेंटअप परीक्षा में 13 लाख विद्यार्थियों के शामिल होने का अनुमान है। परीक्षा समिति पहली बार सेंटअप परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर रहा है। वार्षिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड अलग से जारी किया जाएगा। सेंटअप परीक्षा के लिए विद्यार्थी परीक्षा समिति की वेबसाइट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक आयोजित होगी। वहीं, प्रायोगिक परीक्षा 23 नवंबर को होगी। परीक्षा समिति ने रिजल्ट दो दिसंबर को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करने के लिए निर्देशित किया है। वहीं, इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा 11 से 18 नवंबर तक आयोजित होगी। प्रायोगिक परीक्षा 19 से 21 नवंबर तक ली जाएगी। इंटर का रिजल्ट 25 नवंबर तक जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना है। परीक्षा समिति ने पहले ही निर्देशित किया है कि सेंटअप परीक्षा में वहीं विद्यार्थी शामिल होंगे जिनकी कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति रहेगी। इसके अलावा सेंटअप परीक्षा में जो विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे या उपस्थित रहेंगे उनको वार्षिक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। परीक्षा समिति से मिले निर्देश के बाद स्कूल स्तर पर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई। स्कूल के प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों को सेंटअप परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए सूचनाएं भेजना शुरू कर दिए है।