मार्च महीने के अंत में जारी हो सकता है मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, टॉपर्स वेरिफिकेशन करने में जुटा बोर्ड

पटना। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब लगभग 16 लाख छात्र मैट्रिक का रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। अब 10वीं के तारिख को लेकर चर्चा चल रही है। 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी 2023 को समाप्त हुई थी। और फिर 1 मार्च से 2023 से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ, जो की 14 मार्च 2023 तक समाप्त भी हो गया हैं। अब बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों की जांच हो तो गई है लेकिन टॉपर्स वेरिफिकेशन कार्य अभी बाकि हैं। जिस वजह से बिहार बोर्ड को रिजल्ट फाइनल करने में कुछ दिन जरूर लगेंगे। क्योकि टॉपर्स के सत्यापन करने एवं रिजल्ट उपलोड करने में वक़्त लगेगा। उम्मीद जताई जा रही है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मार्च के आखिरी दिनों यानि अनुमानित 31 मार्च 2023 तक जारी किया जा सकता है। आपके बता दें की, 16 लाख 37 हजार 414 छात्र बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
