February 24, 2025

भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले पर होगा बारिश का साया, जानिए मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2022 में सुपर 12 चरण शनिवार को शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। उसी दिन इंग्लैंड का सामना मोहम्मद नबी के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान से होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। भारत और पाकिस्तान मुकाबले का फैंस को खासा इंतजार रहता है। लेकिन मैच के दिन बारिश की भविष्यवाणी की गयी है। बारिश के कारण मैच के बाधित होने की संभावना काफी प्रबल है। मौसम विभाग ने मैच के दिन बारिश की 80 फीसदी संभावना व्यक्त की है। 2007 टी20 विश्व कप चैंपियन भारत अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करने की कोशिश करेगा। भारतीय खिलाड़ियों को नेट पर भी काफी पसीना बहाते देखा जा रहा है। आज खुद रोहित ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया है। भारत के ओपनर बल्लेबाज शाहीन शाह अफरीदी से निपटने के लिए तैयार हैं।
13 नवंबर को होगा फाइनल मुकाबला
सुपर 12 के सभी मुकाबलों के बाद सात और आठ नवंबर को रेस्ट डे रखा गया है। उसके बाद नौ नवंबर को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को होगा। फिर से 11 और 12 नवंबर को दो दिन का रेस्ट डे रखा गया है। 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

You may have missed