माता के जागरण का भव्य आयोजन, विधायक नितिन नवीन एवं वार्ड पार्षद रजनीकांत ने किया उदघाटन
पटना।राजधानी पटना के श्री कृष्णानगर स्थित बाबा लाज में छठ महापर्व के समापन अवसर पर माता के भव्य जागरण का आयोजन किया गया।माता के भव्य जागरण का उदघाटन बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन,पूर्व मंत्री संजीव टोनी तथा वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत ने संयुक्त रूप से किया।माता के भव्य जागरण का आयोजन समाजसेवी रोहन राज यादव के द्वारा मुख्य रूप से किया गया था।आयोजन कर्ताओं ने बताया कि हर वर्ष माता के जागरण का आयोजन होता है।माता के भव्य जागरण में शामिल होने के लिए श्री कृष्णा नगर,बोरिंग रोड, आनंदपुरी,मंदिरी,किदवईपुरी,बुद्धा कॉलोनी, राजापूल समेत कई मोहल्लों के लोग वहां एकत्रित हुए थे।माता के जागरण के दौरान आए कलाकारों ने बेहतरीन भक्ति संगीत से उपस्थित जनसमुदाय को तृप्त कर दिया। इस अवसर पर बांकीपुर के भाजपा विधायक एवं भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं के भीतर मानसिक शुद्धता का संचार होता है। ऐसे आयोजन निश्चित तौर पर समाज के अंदर नैतिक शक्तियों को बढ़ाते हैं।इस मौके पर उपस्थित वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत ने इस आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओं को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन समाज में शांति सद्भाव एवं संस्कार के मूल्य स्थापित करते हैं। इस अवसर पर वार्ड 26 की भावी प्रत्याशी नीता राय,लाल बाबू यादव,कुणाल यादव,संजीत सिन्हा, नीरज सिंह,मिकू राज,संकेत सिंह,मोहित मिश्रा,चीकू यादव,छोटू सिन्हा,सौरभ राज, मनीष सिंह,जीतू यादव,साधु नायक, अवधेश कुमार,राहुल दुबे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।