पटना के रेस्टोरेंट में फिर लगी भीषण आग, मौके पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची

पटना। राजधानी पटना में गर्मी के कर के कारण जगह-जगह पर आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है इसी बीच शुक्रवार को पटना के सिपारा इलाके में एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि यहां एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट के किचन में आग लग गई है जिसके बाद मौके पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की तैयारी पहुंच चुकी है और आग पर काबू पाने का कार्य जारी है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी मच गई है। मीठापुर सब्जी मंडी से सिपारा जाने वाले रास्ते में स्थित फेमस रेस्टोरेंट से अचानक धुंआ उठने लगा। उसके बाद जब लोगों ने इसकी जानकारी ली तो मालूम हुआ कि किचन में आग लग गई है। उसके बाद आसपास के लोगों ने खुद ही आग को बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना संभव नही दिखा। उसके बाद इस आग की जानकारी फायर स्टेशन को दी गई। उसके बाद कंकड़बाग फायर स्टेशन प्रभारी मौके पर पहुंच गए। इससे पहले पटना जंक्शन के पास पाल होटल में भी भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में कुल आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। किचन में सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। जिसके बाद आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। उसके बाद अग्निशमन विभाग की तरफ से कई जरूर निर्देश भी जारी किये गए थे।
