पटना के दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
पटना। पटना के जगदेव पथ स्थित जालान शॉप में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शास्त्री नगर थाना और अग्निशमन दस्ते को दी। सूचना मिलते ही अग्नि दस्ते की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी बीच दुकान का लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा। बताया गया कि सोमवार की देर रात जगदेव पथ स्थित पिलर नंबर 13 के पास की दुकान जालान शॉप से अचानक धुआं निकालने लगा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना शास्त्री नगर थाना और अग्नि दस्ते को दी। पहले तो लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद अग्नि दस्ते की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि सोमवार की देर रात जब दुकान बंद हो चुकी थी, तब दुकान के एक कोने से तेजी से धुआं निकलना शुरू हो गया। किसी अप्रिय घटना की आशंका से लोगों ने इसकी सूचना शास्त्री नगर थाने को दी। लगभग 2 घंटे से अधिक मशक्कत करने के बाद अग्नि दस्ते की गाड़ी में आग पर काबू पा लिया। इसी बीच दुकान के मालिक भी मौके पर पहुंच गए। अग्नि दस्ते के एक अधिकारी ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई है। इस बारे में दुकान में कितने का नुकसान हुआ है पूछे जाने पर बताया गया कि दुकान के सामानों की आंकड़ा के बाद भी नुकसान का अनुमान लगाया जा सकता है।