January 23, 2025

PATNA : मसौढ़ी में धान के खलिहान में लगी भीषण आग, किसानों की लाखों की फसल जलकर राख

पटना। धान की कटाई शुरू होते ही खेतों में आगलगी की घटना भी सामने आने लगी है। पटना से सटे मसौढी में किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। बता दें कि थाना क्षेत्र के छोटकी मसौढ़ी गांव के खलिहान में आग लगने से लाखों रुपए के धान की फसल जलकर खाक हो गई है। किसानों की इतने दिनों की मेहनत पर पानी फिर गया। मसौढी थाना क्षेत्र के छोटकी मसौढ़ी गांव में खलिहान में रखे हुए तकरीबन 5 बीघा की धान की फसल जलकर खाक हो गई है, आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आग लगने के कारण लगभग 5 बिघे की खेत से काटी गई धान की फसल राख हो गई, जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है। घटना को लेकर पीड़ित किसान विकास कुमार यादव ने कहा कि देर रात खलीहान में रखे धान के बोझा में आग लग गई थी। काफी मेहनत मजदूरी कर पूंजी लगाकर धान की फसल की कटाई के बाद धान को खलिहान में रखा गया था, लेकिन फसल के साथ-साथ सारी मेहनत और पूंजी बर्बाद हो गई। धान के फसल में आगलगी की ये कोई पहली घटना नहीं है। मौसम की मार झेल कर, इधर-उधर से पूंजी इकट्ठा कर के दिन-रात खेती करते हैं और जब उनकी फसल तैयार हो गई तो उसमें आग लग गई। जिससे किसान काफी मायूष हैं। अब किसान सरकार से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं ताकि उनके नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed