December 22, 2024

अरुणाचल : ईटानगर में 700 दुकानों में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ राख

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के एक बाजार में भीषण आग लग गई है। आग के चलते सैकड़ों दुकानें जलकर खाक हो गई है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह का पता नहीं चल सका है। हालांकि, इसमें करोड़ों रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने की घटना प्रदेश की सबसे पुरानी नाहरलगुन डेली मार्केट की है। नाहरलगुन मार्केट फायर स्टेशन और पुलिस थाना के पास है। वहीं, राजधानी ईटानगर से इसकी दूरी 14 किमी है। पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग सुबह करीब चार बजे लगी थी। पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी तुरंत हरकत में आए। ज्यादातर दुकानें बांस और लकड़ी की बनी हुई थी। इसलिए आग तेजी से फैल गई। एलपीजी सिलेंडरों ने आग में घी डालने का काम किया इससे आग और भड़क गई। पुलिस ने बताया कि आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
करोड़ो के नुकसान की आशंका
आग से करोड़ो रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। एसपी जिम्मी छिरम ने कहा कि आग क्यों लगी, इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल इसके कारण की जांच की जा रही है। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वे पेस के दमकल केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां कोई कर्मी नहीं मिला। वहीं, जब दमकलकर्मी पहुंचे, तो उनकी गाड़ियों में पानी नहीं था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed