February 5, 2025

मसौढी: पुलिस और आरोपितों के बीच जारी है लुका छिपी का खेल

मामला उपद्रव करने के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी का

मसौढी। बीते 28 अगस्‍त को एक गुट द्वारा एक किशोर को गोली मारने के बाद दो गुटों के बीच पनपे विवाद के दौरान किए गए उपद्रव के मामले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस व आरोपितों के बीच लुका छिपी का खेल जारी है। हालाकि पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपित सलाखों के पीछे होगें। छापेमारी टीम में शामिल एक वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी टीम फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पटना समेत दूसरे जिलों में भी छापेमारी कर रही है। आरोपितों के छिपे होने की सूचना जैसे ही टीम को मिलती है वहां टीम पहुंच कर छापेमारी करती है। लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही वे अपनी जगह बदल देते हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपित शीघ्र ही पकडे जाएंगें। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बिहार छोड दूसरे राज्‍यों में भी जाकर छिप गए हैं।

विधि व्‍यवस्‍था बनाए रखने व छापेमारी में दर्जनभर लगी है क्वीक मोबाइल: विधि व्‍यवस्‍था बनाए रखने व फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दर्जनभर क्‍वीक मोबाइल को भी लगाया गया है। हर रात एक पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में दर्जनभर बाइकसवार क्‍वीक मोबाइल मुख्‍य सडकों के अलावे गली कूचों में भी गश्‍त तो कर ही रही है फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी भी कर रही है। इस बाबत एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी में प्रशासन अपनी ओर से कोई कोरकसर नहीं छोड रहा है। देखना लाजिमी होगा कि फरार आरोपित कबतक पुलिस के हत्‍थे चढ पाते हैं।

You may have missed