मां ने अपनी पुत्री की मुक्ति की लगाई गुहार
मसौढ़ी। थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया एक किशोरी को शादी की नीयत से एक युवक द्वारा घर से भगा ले जाने व उसे अपने घर में जबरन तीन माह तक रख उसके साथ लगातार मारपीट किये जाने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में किशोरी की मां ने आरोपी युवक थाना के दहीभता गांव निवासी हरदेव रविदास के पुत्र धीरज रविदास के खिलाफ गुरुवार को मसौढ़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक किशोरी को अपने प्रेम जाल में फांस धीरज उसे शादी की नीयत से घर से भगा ले गया। कुछ माह तक बाहर रखने के बाद वह किशोरी को बीते तीन माह पूर्व अपने घर ले आया। आरोप है कि अब किशोरी के साथ आरोपी युवक और उसके घरवालों के द्वारा बराबर मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। किशोरी की मां ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए अपनी पुत्री को मुक्त कराने की गुहार लगाई है। इधर इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्ट्या यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।