पुलिस की बर्बरता: समकालीन अभियान की आड़ में घर में घुस पुलिस ने की मारपीट
मसौढ़ी। थाना पुलिस बीते बुधवार की देर रात समकालीन अभियान की आड में सतीस्थान के करीब आधा दर्जन घरों के दरवाजे को तोड घर के अंदर घुस गई और पुरूष सदस्यों के साथ महिलाओं के साथ भी मारपीट की। इधर थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि वे इस बात का पता कर रहे हैं कि किस पुलिस पदाधिकारी ने ऐसा किया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार की देर रात पुलिस सतीस्थान स्थित आधा दर्जन घरों का पहले तो दरवाजा खटखटाई और जिन लोगों ने दावाजा नहीं खोला उनके दरवाजे को तोड कर अंदर घुस गई। हालांकि इनमें से कुछ लोगों ने खुद अपना दरवाजा खोल दिया। इनमें सरयुग चौहान, लखन चौहान, पप्पू चौहान समेत अन्य लोग शामिल हैं। उनका आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उनसे वैसे लोगों का नाम पूछा जो दूसरे प्रदेशों में रहकर कमाते हैं। किसी से पुलिस ने यह पूछा कि उनके घरों में दारू है। इस दौरान पुलिस ने उनके साथ मारपीट भी की। पुलिस की इस करतूत से वे चकित थे कि आखिर उन्होंने कौन सा अपराध किया है जिस कारण पुलिस देर रात उनके घरों में इस प्रकार घुसकर दुर्व्यवहार कर रही है। इधर थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि बीते बुधवार को समकालीन अभियान था और इसके लिए चार पुलिस पदाधिकारी इस अभियान के लिए गए हुए थे। उन्होंने बताया कि वे इसका पता करेगें कि आखिर कौन पदाधिकारी सतीस्थान गए थे।