अनियंत्रित हो टेंपों पानी से भरे गड्ढे में गिरी, दबकर चालक की मौत
मसौढी। नदवां-सोनमई पथ स्थित धनरूआ थाना के गोसाई मठ के पास बीते मंगलवार की रात खडीहा से लालसाचक लौटते वक्त एक टेंपों अनियंत्रित हो सड़क किनारे स्थित पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। इसमें टेंपों चालक सह मालिक धनरूआ थाना के लालसा चक ग्रामवासी योधी यादव के पुत्र नवल कुमार (32) की मौत मौके पर ही टेंपों से दबकर हो गई। इधर पुलिस ने इस घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार की देर शाम नवल कुमार नदवां से अपनी टेंपों पर यात्रियों को लेकर खडीहा गया था। खडीहा में यात्रियों को उतारने के बाद वह अपनी टेंपों लेकर अपना घर लालसा चक लौट रहा था। इसी दौरान उसकी टेंपों गोसाई मठ के पास अनियंत्रित हो गई और सडक किनारे पानी से भरे एक गड्ढे में जा गिरी। टेंपों से दब जाने के कारण नवल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और टेंपों भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाद में ग्रामीणों ने नवल कुमार को गड्ढे से निकाला और उसे पास के एक निजी क्लिनिक में ले गए। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसबीच थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने इस घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।