December 21, 2024

50 हजार रूपए रंगदारी मांगने का आरोप लगा दर्ज कराई प्राथमिकी, एक आरोपी बंदी

मसौढी। थाना के काश्‍मीरगंज निवासी सह लोकनायक संघर्षशीलता कलयाण समिति के प्रदेश सचिव नंदकिशोर प्रसाद से 50 हजार रूपए बतौर रंगदारी मांगने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में प्रदेश सचिव ने थाना के सतीस्‍थान निवासी सुरेंद्र कुमार सावर्ण व धनरूआ थाना के बरनी रोड निवासी सोनू पांडेय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस ने सोनू पांडेय को गिरफ्तार कर शनिावार को जेल भेज दिया। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते 9 सितंबर को सुरेंद्र कुमार सावर्ण व सोनू पांडेय उनके घर पर आए और उनसे कुछ सादा स्‍टांप पेपर पर व उनकी समिति के नाम से फर्जी छपवाए हुए लेटर पैड पर जबरन उनसे हस्‍ताक्षर करवा लिया। आरोप है कि सुरेंद्र ने खुद को बजरंग दल एवं प्‍लास्टिक गैंग का संचालक बता उनपर पुलिस को गुप्‍त सूचना देकर उसके गैंग के कुछ सदस्यों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करा जेल भेजवा देने का आरोप लगाते हुए उन्‍हें छुडाने के लिए 50 हजार रूपए की मांग की अन्यथा जान से हाथ धोने की धमकी दी। अगले दिन फिर उनके घर पर आकर दबाब बनाने के लिए मांगी गई रकम सोनू पांडेय को दे देने को कहा। 12 सितंबर को सोनू पांडेय ने फोन कर शाम में आने की बात कही। आरोप यह भी है कि 13 सितंबर को सोनू ने उन्‍हें फोन कर खुद से मिलने को कहा। प्राथमिकी के मुताबिक इस घटना के बाद वे व उनका पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित है। इधर दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने आरोपितों में से एक सोनू पांडेय को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed