December 16, 2024

मुंगेर के सुल्तानगंज गंगा घाट पर हुआ शहीद जवान विशाल का अंतिम संस्कार, हजारों लोगों की भीड़ रही मौजूद

मुंगेर। कश्मीर के मैसुमा में आतंकी हमले में शहीद हवेली खड़गपुर प्रखंड के नाकी लोहची निवासी सीआरपीएफ जवान विशाल पंचतत्व में विलीन हुए। सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम स्थित घाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया था। यहां से पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया था। बुधवार को सुलतानगंज के घाट पर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की थी। कड़ी सुरक्षा और हजारों लोगों की भीड़ के बीच बिहार के शहीद लाल का पार्थिव शरीर घाट तक लाया गया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और शहीद विशाल अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाये। सोमवार को जब शहीद विशाल का शव पटना से उनके पैतृक गांव मुंगेर जिला के नाकी लोहची लाया गया तो पूरा गांव शोक में डूबा रहा।

25 मार्च को होली की छुट्टी के बाद लौटे थे विशाल

जवान पार्थिव शरीर मंगलवार की देर शाम खड़गपुर पहुंचा थर। इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग हाथों में कैंडल लेकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिजनों ने बताया कि विशाल होली की छुट्टी में घर आये थे और 25 मार्च को कश्मीर के लिए रवाना हुए थे। सोमवार को एक झकझोर देने वाली खबर आयी। जवान विशाल श्रीनगर में आतंकी हमले में सोमवार को शहीद हो गये थे। श्रीनगर से उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया। यहां मौजूद सीआरपीएफ की टुकड़ी ने सलामी दी। मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, डीजीपी एसके सिंधल, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। वही इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा तथा देश इसे हमेशा याद रखेगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed