February 5, 2025

बजट सत्र के अंतिम दिन बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शल ने टांगकर सदन से किया बाहर, खूब हुआ हंगामा

पटना। बिहार विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन हिंसा पर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को 5 मार्शल ने टांगकर सदन से बाहर छोड़ दिया। बीजेपी के विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होते ही रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जवाब मांगने लगे, जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें 2-3 बार बैठने को कहा। वो नहीं माने तो स्पीकर ने मार्शल बुलाकर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को बाहर निकालने का आदेश दे दिया। उधर, सदन से मार्शल आउट हुए बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। मैंने तो सिर्फ बिहार में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का सवाल पूछा था। मुख्यमंत्री को बुलाकर जवाब देने की मांग की थी। स्पीकर ने मार्शल बुलाकर मुझे सदन से बाहर निकाल दिया। सदन में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों नहीं थे। मैं तो उन्हें बुलाकर जवाब देने की मांग रहा था। स्पीकर की विधायक पर इस कार्रवाई के बाद सदन से बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। सदर स्थगित होने के बाद फिर से कार्यवाही शुरू हुई। सीएम नीतीश कुमार भी सदन पहुंचे। सदर की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर ने समापन भाषण दिया। इसके बाद बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई। सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दल बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। बीजेपी का कहना है कि सरकार की नाकामी के कारण बिहार में हिंसा की घटनाएं हुई हैं जबकि सत्ताधारी दल के विधायकों का आरोप है कि बीजेपी ने सोची समझी साजिश के तहत रामनवमी के मौके पर हिंसा फैलाने का काम किया है। आज जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी के विधायकों ने इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद स्पीकर ने हंगामा कर रहे बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शल आउट करने का आदेश दे दिया।
सरकार के खिलाफ सदन में जमकर हुई नारेबाजी, नेता प्रतिपक्ष ने लॉ-एंड-ऑर्डर पर घेरा
बिहार में हिंसा को लेकर बीजेपी विधायक NIA जांच की मांग कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ सदन में जमकर नारेबाजी हो रही है। विजय कुमार सिन्हा ने लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि शराब से मौतें हो रही हैं। बालू माफिया बेखौफ हैं। हत्याएं हो रही हैं। पुलिस को खदेड़-खदेड़ कर मारा जा रहा है। सरकार चुप बैठी है। नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने कहा कि सदन के अंदर ना तो मुख्यमंत्री हैं, ना उप मुख्यमंत्री। हिंसक वारदात पर सरकार जवाब देने से भाग रही है। हम लोगों ने यही कहा कि पूरे मामले पर मुख्यमंत्री को आकर जवाब देना चाहिए। लेकिन एकतरफा कार्रवाई करते हुए हमारे विधायक को मार्शल से निकलवा दिया गया। इस मामले में सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने बिहार में हुए दंगे की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि जब अभी तक बिहार में हुए दंगे की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। फिर मुख्यमंत्री कैसे इस मामले पर बयानबाजी कर रहे हैं। 72 घंटे तक फ्लैग मार्च क्यों नहीं हुआ? केंद्रीय बल ने आकर सुरक्षा दी है, तब स्थिति सुधर रही है।
बीजेपी के इशारे पर हुआ हिंसा : राबड़ी देवी
हंगामे को लेकर विधान परिषद में सदन की नेता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि बीजेपी के इशारे पर नालंदा और सासाराम में हिंसा किया गया है। सरकार इसकी जांच करवाएगी। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बिहार में दिए गए बयान पर कहा कि बिहार और देश की जनता अब उन्हें ही उल्टा कर देगी। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि विपक्ष सरकार का अंग है। सरकार कभी नहीं चाहती कि विपक्ष की बात रोकी जाए, लेकिन जिस तरह उन्होंने बिहार में हिंसा फैलाने का प्रयास किया है। उसी तरह सदन में भी हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे थे। मेज, कुर्सी सब पटक रहे थे। इन लोगों का काम ही है उपद्रव पैदा करना। क्योंकि 2024 का चुनाव आ रहा है।

You may have missed