December 22, 2024

आरा में दहेजलोभियों विवाहिता को मार डाला, एलईडी टीवी नही मिलने पर की हत्या

आरा। बिहार के आरा जिले में दहेजलोभियों एक विवाहिता की जान ले ली। मामला भोजपुर के मोतीडीह गांव का है। जहां एलईडी टीवी के लिए पति ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या को अंजाम दे डाला। आरोपी विवाहिता के शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मृतका नेहा  के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने कुछ दिन पहले मुझे फोन किया था और कहा था कि पापा इस बार ये लोग स्मार्ट टीवी मांग रहे हैं। दे दीजिए नहीं तो ये मुझे मार देंगे। मैंने कुछ दिन का समय मांगा था। लेकिन उससे पहले ही नेहा के पति ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में विवाहिता के पति, देवर और ससुर को हिरासत में ले लिया है। इसी साल फरवरी में नेहा की शादी मोतीडीह गांव के रहने वाले सोनू कुमार से हुई थी। ससुरालवाले अक्सर दहेज के लिए नेहा को प्रताड़ित करते थे। दहेज में पंखा, कूलर और एलईडी टीवी नहीं देने का ताना दिया जाता था। वही इस बार एलईडी टीवी की मांग के लिए उस पर दबाव दिया जाने लगा। और मांग पूरी नहीं होने पर नेहा की हत्या कर आत्महत्या की कहानी रची गई। जिसके लिए विवाहिता के पिता को फोन कर नेहा के फांसी लगा लेने की सूचना भी दी गयी थी।

नेहा के पिता के मुताबिक शनिवार की शाम उनके समधी रमेश शर्मा ने फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी नेहा कुमारी फांसी लगा ली है। और उन्हें तुरंत अस्पताल आने को कहा, लेकिन जब वो अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। जिसके बाद उन्होने अगिआंव बाजार थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस के साथ जब वो मोतीडीह गांव पहुंचे तो खोजबीन शुरू हुई। गांव के नजदीक ही झाड़ियों के पास ससुरालवालों को शव को जीप से बांधते हुए देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नेहा की हत्या के बाद मायके में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed