मसौढ़ी में पत्नी व बच्चा के रहते रचायी दूसरी शादी, मामला दर्ज
मसौढ़ी। थाना में एक अजीबोंगरीब मामला दर्ज हुआ है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी व बच्चे को रहते दूसरी शादी रचायी है। सोमवार देर शाम युवक तथा उसके घरवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। थाना क्षेत्र के विशंभर पुर गांव निवासी जीतन कुमार की पत्नी रंजू कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 2017 में हुई थी,जिससे हम दोनों को दो बच्चा है। कुछ दिन तक ठीक ठाक रहा। पति ने मारपीट व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 11 दिसंबर 24 को जानीपुर के ललन पासवान की पुत्री रौशनी कुमारी से शादी कर ली,जब उसका विरोध किया तो मारपीट करने लगा। 15दिसंबर को विजय पासवान व रोशनी कुमारी मेरे साथ मारपीट कर चाकू मारकर जख्मी कर दिया, किसी तरह जान बचाकर भाग कर पोआवां आ गई, फिर सभी लोगो ने समझा बुझाकर घर भेज दिया, उसके बाद मेरे पति के बहनोई ने फोन पर जान मारने की धमकी दी है। पीड़ित व्यक्ति के बयान पर पुलिस ने उसके पति व अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।