November 13, 2024

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का एक और खुलासा : अब दरभंगा के खेल मैदान में रखी गई है कई एंबुलेंस

file photo

पटना । बिहार में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव का एम्बुलेंस अभियान चल रहा है। पहले सारण जिले में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के संसदीय मद से खरीदे गई एंबुलेंस को छिपा कर रखने के मामले का उन्होंने खुलासा किया।
अब पप्पू यादव ने दरभंगा जिले में इसी अभियान के तहत नया खुलासा किया है। जाप सुप्रीमो के ट्वीट से एक बार फिर बिहार की राजनीति तेज हो गई है।

पप्पू यादव ने डीएमसीएच दरभंगा के खेल मैदान बेंता ओपी के पास की फोटो ट्विटर पर साझा की है जिसमें कई एम्बुलेंस को खड़ा देखा जा सकता है. उन्होंने लिखा है- यह सब हाईटेक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, एक्सरे, जेनेरेटर युक्त एम्बुलेंस है. दरभंगा के MP रहे कीर्ति झा आजाद जी के सांसद फंड से खरीदा गया था, इसकी लागत 32 लाख थी पर अभी तक इसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है। बिना उपयोग के वर्षों से ऐसे ही छोड़ दिया दिया गया है डीएमसीएच दरभंगा के खेल मैदान बेंता ओपी के पास।

पप्पू यादव ने आगे लिखा है- यहां जिम्मेदारी सरकार की है, जिला प्रशासन की है, तत्कालीन सांसद ने जनहित में इतना बढ़िया एम्बुलेंस खरीदकर सौंप दिया। जबकि संचालन प्रशासन ने इसे सड़ने के लिए छोड़ दिया है। बाकी अभी के सांसद तो कमाल के हैं ही।

आपको बता दें कि बीते 7 मई को पप्पू यादव ने सारण जिले के अमनौर के पास एक कैंपस में छापा मारा था. वहां छपरा में सांसद राजीव प्रताप रूडी के एमपी फंड से लाए गए 30 से ज्यादा एंबुलेंस एक कैंपस में छिपा कर रखे गए थे। इसके बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया था व अब एक बार फिर दरभंगा में खेल मैदान में सड़ रहे एम्बुलेंस की तस्वीर साझा कर पप्पू यादव ने हड़कंप मचा दिया है।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed