कुढ़नी उपचुनाव मतगणना : 14वे राउंड की काउंटिंग में भी मनोज कुशवाहा ने बनाई बढ़त, जदयू बोली- हम लगातार आगे ही बढ़ते जाएंगे
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/12/04-11.jpg)
मुजफ्फरपुर। बिहार में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनाव के नतीजे दोपहर 2 बजे तक आने की उम्मीद है। मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतगणना हो रही है। वहीं, पटना में चुनाव आयोग कंट्रोल रूम के जरिए इस पर नजर रखा जा रहा है। कुल 23 राउंड में मतगणना होगी। कुढ़नी उपचुनाव की तस्वीर कुछ देर में साफ हो जाएगी. 14 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. अब भारतीय जनता पार्टी पिछड़ने लगी है. 14वें राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता को 47810 मत मिले हैं और जेडीयू के मनोज कुमार सिंह को 49435 वोट मिला है. वही 13वें राउंड में जेडीयू के मनोज कुशवाहा 41860 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता को 44809 वोट प्राप्त हुए हैं. इधर, जेडीयू का बयान आया है कि अब आगे बढ़ गए हैं तो बढ़ते ही जाएंगे। वही वीआईपी को 3375 और एआईएमआईएम को 1770 वोट मिला है। नोटा को 2262 बता दें की नौवें राउंड से ही जेडीयू के मनोज कुशवाहा आगे चल रहे हैं। कुढ़नी विधानसभा में हुए उपचुनाव में 3 लाख 11 हजार 728 वोटरों में से 57.9 प्रतिशत वोटर अपने मत का प्रयोग किया था। आज सुबह 8 बजे से मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में वोटों को गिनती शुरू है। मतगणना को काउंटिंग सेंटर पर विशेष तैयारी की गयी है। उम्मीद है कि दोपहर के बाद इस चुनाव के परिणाम सबके सामने आ जाएंगे। इस उपचुनाव में मुख्य रूप से लड़ाई भाजपा और जदयू के बीच है। जेडीयू से मनोज कुशवाहा तो भाजपा से केदार गुप्ता उम्मीदवार हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)