नीतीश के पाला बदलने पर मनोज झा बोले, कहा- अब उनके बीजेपी में जाने की बात ही नहीं, सबको मिलकर लोकतंत्र बचाना है
पटना। नीतीश कुमार क्या एनडीए में शामिल होंगे, इसकी खूब चर्चा है? इस सवाल पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि ये सवाल पैदा ही नहीं होता। सवाल की जब जमीन खत्म हो जाती है तो आप उसे कितना भी प्लांट कीजिए सवाल नहीं बनता। मनोझ झा ने ये बातें पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को कही। उन्होंने व्यंग्य में कहा कि मीडिया की दिलचस्पी जेडीयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष के हटने और नए अध्यक्ष बनने को लेकर है तो इसका मतलब है कि लोकतंत्र बचा हुआ है! उन्होंने कहा कि जेडीयू के अंदर नीतीश कुमार ने खुद कमान संभाली है। चर्चा इस बात कि है कि ललन सिंह भी यही चाहते थे। गिरिराज सिंह मेरे साथ फ्लाइट में थे, उनसे हलाल, झटका, पाकिस्तान कैसे भेजा जाए लोगों को इस पर सुनिए,वे खूब बोलेंगे। मनोज झा ने कहा कि किसी भी दल की आंतरिक गतिविधि में मीडिया की इतनी दिलचस्पी मैंने जिंदगी में पहली बार देखी है। इंडिया एलाएंस के लिए दल प्रतिबद्ध है व्यक्ति नहीं। लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारा के सवाल पर कहा कि जैसे ही बंटवारा होगा कागज लेकर सबके सामने आएंगे। रोहतास से आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह के बयान पर कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए,लेकिन उसका भी दायरा होना चाहिए। कहा कि चिंतित हूं देश के लिए कि आज कबीर आ जाएं तो आपलोग उनके भी सामने माइक लेकर आ जाइएगा। बता दें फतेह बहादुर सिंह ने मां सरस्वती को विद्या की देवी मानने से इनकार किया है। उन्होंने हिंदू मान्यता के अनुसार ब्रह्मांड की रचना करने वाले ब्रह्मा जी को चरित्रहीन बताया है। फतेह बहादुर सिंह ने दाउदनगर में विद्या की देवी मां सरस्वती पर आपत्तिजनक बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती को ग्रंथों में ब्रह्मा की पुत्री बताया गया। ब्रह्मा ने अपनी ही पुत्री से शादी रचा कर चरित्रहीनता का परिचय दिया। आरेजेडी विधायक ने कहा कि पूजा हमेशा चरित्रवान की होनी चाहिए न कि चरित्रहीनों की।