January 15, 2025

बिहार में खेला होने पर बोले मनोज झा, कहा- राजद चुनाव में जनता के मुद्दों के साथ जाएगा, अब नीतीश का साथ नहीं

पटना। बिहार में खेला होने के सवाल पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिहार में खेल होने पर विराम लगाते हुए कहा है कि राजद बिहार के चुनाव में अपने चुनावी मुद्दों के साथ जाएगी। तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि कोई खेला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लालू जी के बातों को सभी ने मिसअंडरस्टैंड किया। हमारा सीधे तौर पर कहना है कि लालू उत्तर भारत के सबसे बड़े कम्युनिकेटर हैं। उनके शब्द सुनिए तो उनके भाव भी देखिए। तेजस्वी ने कल स्पष्ट कर दिया। अभी आप बिहार के किसी भी हिस्से में जाइए वहां चुनाव का बिगुल बज चुका है। तेजस्वी ने चुनाव किसी के खिलाफ लड़ने का निर्णय नहीं लिया। हम बेरोजगारी के खिलाफ लड़ रहे हैं। ऐसे में हमारी प्रतिद्वंदी बेरोजगारी, उद्योगों की कमी, महिलाओं का मान-सम्मान है, जिसके लिए माई बहन योजना है। सांसद मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव बड़े ब्लूप्रिंट पर काम कर रहे हैं। जल्द ही तेजस्वी के ब्लूप्रिंट की भी घोषणा की जाएगी। सभी वर्गो के लिए योजना बनाई जा रही है। जल्द ही बड़ी घोषणा होगी। जाहिर तौर पर हम इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जा चुके हैं। अब इधर से कौन उधर गया उधर से कौन इधर आया उससे कोई मतलब नहीं है। तेजस्वी ने यह तय कर लिया है कि हमें किधर जाना है। मीसा भारती के बयान पर मनोज झा ने कहा कि कई लोगों से अगर आप बयान लेने जाते हैं तो वह कटु नहीं होना चाहते हैं। मकर संक्रांति का समय है अप्रिय बात कोई नहीं करेगा। बिहार की तो यह खूबी रही है कोई अप्रिय बात नहीं करेगा तो प्रिय चीज को ढूंढ कर उत्कंठा को एक दिशा दे दी जाती है, जिसकी उम्र 24 से 48 घंटे होती है। आगे की रणनीति को तेजस्वी ने साफ कर दिया है। बिहार में चुनाव होना है। माई बहिन योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली, गैस सिलेंडर अफॉर्डेबल प्राइस में लोगों को मिले, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी हो, युवा जो नौकरी तलाश रहे हैं उनके लिए तेजस्वी यादव जल्द ही घोषणा करेंगे। हमारे लिए मुख्य मुद्दे यही सारे हैं। हम इससे ही जूझ रहे हैं।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed