November 22, 2024

नीतीश का राज्यपाल से मुलाकात पर मांझी का बड़ा दावा, कहा- बिहार की राजनीति में जल्द होगा बड़ा खेल

पटना। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है। बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर भी शुरू है। वही इस बीच नीतीश कुमार को लेकर अटकलों का दौर भी जारी है। नीतीश कुमार को लेकर भाजपा नेताओं का रुख भी नरम हो गया है। बता दें कि, कुछ दिन पहले बिहार BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यहां तक कहा था कि, ‘अगर नीतीश बीजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत है।’ वहीं, अमित शाह भी इस ओर इशारा कर चुके हैं। वही इस बीच आज एक बार फिर पटना में सियासी पारा चढ़ा हुआ नजर आया। बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। वही इस बीच उनके पुराने दोस्त व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ”खेला होबे” लिखा है। बता दें कि जीतन राम मांझी ने बताया कि बिहार में अब कभी भी बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिल सकता है। बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ऑफिसियल एक्स पर लिखा है कि, ”बंगला में कहतें हैं, “खेला होबे”, मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो”, भोजपुरी में कहतें हैं, “खेला होखी”.. बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं… वहीं कुछ दिन पहले मांझी ने एक्स पर लिखा था कि, ”दिल्ली में रहने के बावजूद बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात पर मेरी नजर है। राज्य के राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने सभी माननीय विधायकों को आगामी 25 जनवरी तक पटना में ही रहने का निर्देश दिया है। जो भी हो राज्यहित में होगा। के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है।’

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed