मंडल के बहाने मांझी ने नीतीश को घेरा, कहा- अपमान से बेहतर है कि हमलोगों को बिहार से निकलवा दीजिये
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, अपने पुराने साथी नीतीश कुमार पर एक बार फिर से भड़क गए हैं। उन्होंने इस बार नीतीश कुमार के एमएलए पर ही गंभीर आरोप लगा दिए। जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश जी, आपको अनुसूचित जाति के लोगों से इतनी नफरत क्यों है। आपके लोग, हमलोगों के ऊपर अत्याचार क्यों कर रहे हैं। आपके एमएलए मुसहर लोगों को गाली दे रहे हैं। जीतनराम मांझी ने कहा कि सदन के अंदर तो मुझे अपमानित किया ही अब अपने विधायक से मेरे बहाने मुसहर लोगों को गाली दिलवा रहे हैं। बेगुनाह गरीब और अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार करवा रहे हैं। हम जैसे अनुसूचित जाति कैटेगरी के लोगों से यदि इतनी ही नफरत है अधिसूचना जारी कर बिहार से बाहर ही निकलवा दीजिए। न अनुसूचित जाति के लोग रहेंगे न आप उनसे नफरत करेंगे। जीतन राम मांझी ने हाल ही में इंडी गठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन तीन चार दिनों में टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन का तो कोई हिसाब ही नहीं है। घमंडिया गठबंधन तो अभी ही टूटता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि एक को तो राजा का सपना दिखाकर सेनापति की कुर्सी पकड़ाने में लोग लगे हुए हैं। यह गठबंधन, तीन से चार दिन में टूट जाएगा। मांझी ने सोशल मीडिया पर लिखा की नीतीश जी आखिर आपको दलितों से इतनी नफ़रत क्यों है। सदन के अंदर मुझे अपमानित किया, बेगुनाह अनुसूचित जाति पर अत्याचार करवाया। अब अपने विधायक से मेरे बहाने मुसहरों को गाली दिलवा रहे है। अनुसूचित जाति से इतनी ही नफरत है तो अधिसूचना जारी करके दलितो को राज्य से निकाल ही दिजिए,ना दलित रहेगे ना आप उनसे नफरत करेगे।