जीतन राम मांझी बोले, दलितों को मुख्यधारा में जोड़ना हमारा लक्ष्य

पटना। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना आवास पर गुरूवार को अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता अशोक की अध्यक्षता में जिला अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन मौजूद थे।
गरीब और दलितों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा
बैठक को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों व दलितों की पार्टी है और गरीब सभी जाति-धर्म में हैं लेकिन दलित समाज में आज भी गरीबी ज्यादा है इसलिए हम सभी को मिलकर इस समाज को आगे बढ़ाने के लिए मिलजुल कर काम करने की जरूरत है। मांझी ने कहा कि गरीब और दलित को अपनी समस्याओं के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा, तभी उनका वाजिब हक मिलेगा और उनका विकास संभव है। आज भी पूरे देश में आजादी के बाद दलित समाज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, आज भी फटेहाल जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं। बड़े-बड़े लोग उनकी हकमारी करते हैं, वह नहीं चाहते कि इनका विकास हो लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, हम पार्टी उनके लिए संघर्ष करेगी और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगी। मांझी ने कहा कि जब मेरी सरकार थी, उस समय मुख्यमंत्री होते हुए 34 निर्णय लिए थे। मेरे मुख्यमंत्री से हटने के बाद मेरे सभी निर्णयों को रोक दिया गया लेकिन बाद में सरकार द्वारा 25-26 फैसले को नाम बदलकर मेरे द्वारा लिए गए फैसले को लागू किया गया और शेष निर्णय को भी सरकार लागू करे, यह हमारा प्रयास होगा।
हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे समाज के लोग
मांझी ने प्रकोष्ठ की बैठक में उपस्थित सभी लोगों से कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के लोगों को पार्टी से जोड़े, तभी हम मजबूत होंगे। हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे समाज के लोग हैं, जिस दिन वह एकजुट हो जाएंगे हम सत्ता में मुख्य भूमिका में होंगे।
संतोष सुमन बोले, ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रकोष्ठ से जोड़ें
लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस प्रकोष्ठ से जोड़ें और उनकी समस्याओं को समाधान करें। जब हम उनकी समस्याओं का समाधान के लिए काम करेंगे, निश्चित तौर पर उनका झुकाव हम पार्टी से होगा। उन्होंने आगे कहा कि संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान को तेज करने की जरूरत है। पार्टी का जो एजेंडा है हम उस एजेंडे पर काम कर रहे हैं और निश्चित तौर पर आने वाले समय में बिहार में संगठन मजबूत स्थिति में होगी, जिसका असर देश की राजनीति पर भी दिखाई देगी।
ये रहे मौजूद
बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री, डॉ. दानिश रिजवान, ईं देवेंद्र मांझी, प्रफुल्ल मांझी, प्रफुल्ल चंद्रा, राजेश्वर मांझी, साधना देवी, ज्योति सिंह, अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, गीता पासवान मौजूद थे।
