बिहार में अपराध के मुद्दे पर जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार का किया बचाव, जानें क्या कहा
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/jitan-ram-manjhi_650x400_61464246866.jpg)
पटना । बिहार में अपराध के मुद्दे पर हमलावर विपक्ष व सुप्रीम कोर्ट की बिहार पुलिस पर हालिया तल्ख टिप्पणी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रदेश में एनडीए सरकार का बचाव किया। उन्होंने अब तक का सबसे बेहतर सरकार बताया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
उन्होंने लालू-राबड़ी के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि 2005 से पहले का शासनकाल बहुत खराब था। उन्होंने कहा कि हर सरकार में कोई न कोई कमी जरूर रही है, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व ने प्रदेश को बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ने का दावा कुछ लोग महज मीडिया में बने रहने के लिए करते रहते हैं।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक दिन पहले बिहार में अपराध के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा था। उन्होंने ट्वीट कर सरकार को जनादेश का अपहरणकर्ता कहा। लालू ने कहा कि बिहार में महज 120 दिनों में अपहरण के 3 हजार 565 मामले दर्ज हुए।
जनादेश का अपहरणकर्ता ही इन संगठित अपराधियों का रोल मॉडल और संरक्षक कर्ता है। राजद का लगातार दावा है कि बिहार की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को जनादेश दिया था। कुछ इसी तरह की बातें तेजस्वी यादव ने भी कही थीं।
तेजस्वी यादव ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी का हवाला दिया था, जिसमें कथित तौर पर बिहार में पुलिस राज होने की बात कही गई है। इसके अलावा तेजस्वी ने एक जदयू सांसद के घर के दरवाजे से बड़े अपराधी के गिरफ्तार होने पर भी सवाल खड़े किए थे।
मांझी का यह बयान प्रदेश में बदलते राजनीतिक माहौल में काफी महत्वपूर्ण है। कुछ दिनों पहले तक मांझी के इधर-उधर जाने की चचार्एं तेज हो रही थीं, लेकिन लोजपा प्रकरण के बाद ऐसी चचार्एं लगभग खत्म हो चली हैं।