मंगल पांडे बोले- सरकारी और गैर सरकारी संस्थान मिलकर काम करे तो राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था होगी और सुदृढ़

पटना। राजधानी का सवेरा कैंसर अस्पताल ने अपने स्थापना के दो वर्षों का सफर पूरा कर लिया है। इस अवसर पर सवेरा- ए जर्नी आॅफ टू इयर्स नामक स्मारिका का विमोचन बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, सभापति अवधेश नारायण सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में कैंसर जैसी बीमारी का इलाज होना बड़े गर्व की बात है, क्योंकि ज्यादातर लोगों को कैंसर के इलाज के लिए बाहर जाना होता था। अब सरकारी स्तर पर भी बिहार में कैंसर को डायग्नोस्ट किया जा रहा है और गैर सरकारी स्तर पर भी अस्प्ताल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। इसलिए अगर सरकारी और गैर सरकारी संस्थान मिलकर काम करे तो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. आरएन सिंह ने कहा कि अस्पताल स्थापना का उद्देश्य था कि कैंसर के इलाज के लिए बिहार के लोग यहीं रहकर समय पर समुचित इलाज प्राप्त कर सकें। इस मौके पर सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं वरीय कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. वीपी सिंह ने प्रेजेंटेशन के मार्फत जानकारी दी कि विगत दो वर्षों में अस्पताल में कैंसर संबंधित विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हजारों मरीजों का इलाज किया गया।
इस अवसर पर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ. विशाल, डॉ. ज्योति, डॉ. मधुकर, डॉ. प्रणव, डॉ. आकाश, डॉ. सक्सेना, डॉ. जयपुरियार, डॉ. अनिता, डॉ. विमल एवं अन्य मौजूद थे।

You may have missed