BIHAR : 1971 भारत-पाक युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने पर 26 दिसंबर को मनेगी स्वर्णिम विजय उत्सव

  • राष्ट्रवाद को समर्पित राष्ट्रीय स्तर का मैराथन का भी आयोजन : एडीजी एम इंद्र बालन

पटना। भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और समूचा देश इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ एक त्यौहार की तरह मना रहा है। इसके साथ ही दिसम्बर महीने में 1971 में पाकिस्तान के ऊपर भारत की ऐतिहासिक जीत और तत्पश्चात बंग्लादेश की मुक्ति के 50 वर्ष पूरे होने पर इस पूरे उत्सव का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। एनसीसी, बिहार झारखंड निदेशालय ना केवल इस ऐतिहासिक जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर उत्सव मना रहा है बल्कि विभिन्न कार्यक्रमों एवं डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रवाद की भावना का संचार करने हेतु दृढ़ संकल्पित है। इस कड़ी में पहले से ही कई कार्यक्रम जैसे शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान समारोह, कई जिलों में फ्रीडम रन, स्वदेशी आंदोलन के निमित्त पटना से चंपारण की साईकिल यात्रा इत्यादि क्रियान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बिहार-झारखंड एनसीसी के अपर महानिदेशक एम इंद्रबालन ने कहा कि आगामी दिनों में संपूर्ण बिहार की साइकिल यात्रा, सबसे बड़े मानव लोगो का निर्माण, हैप्पी स्ट्रीट, सेना के बैंड का प्रदर्शन, सैनिकों द्वारा मोटरसाइकिल के माध्यम से डेयरडेविल्स का प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन एवं राज्य स्तर पर बैटन के संचालन का कार्यक्रम तय किया है। इसके पश्चात शहीदों के परिवार हेतु राशि इकट्ठा करने एवं उनके सम्मान हेतु वीर नारी सम्मान समारोह तथा साथ ही एक चैरिटेबल डिनर का आयोजन सुनिश्चित किया है। इन सभी कार्यक्रमों का समापन राष्ट्रीय स्तर के विशाल पटना मैराथन के साथ 26 दिसंबर को होगा। इस मैराथन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई ख्याति प्राप्त खिलाड़ी, कई मशहूर हस्तियां एवं विभिन्न महानुभाव उपस्थित रहेंगे। आम जनों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विशेष रूप से एक तीन किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जा रही है।
एनसीसी द्वारा तय किया गया यह पूरा कार्यक्रम 1971 के युद्ध के तरह ही सैनिक एवं असैनिक प्रतिष्ठानों तथा नागरिकों के एक साथ एक मंच पर आने एवं समन्वय के साथ भागीदारी करने हेतु एक बड़ा अवसर है। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन भी भाग लेंगे।

You may have missed