December 21, 2024

एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने अपने बयान पर दी सफाई, बोले- तोड़-मरोड़कर गलत मतलब निकाला जा रहा, जानें पूरा मामला

  • आरएसएस पर मैंने कोई गलत टिप्पणी नहीं की, बेवजह विवाद न खड़ा किया जाए : एसएसपी, पटना

पटना। गुरुवार को पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएफआई के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है और पूरे मामले की जानकारी दी। वही उन्होंने पीएफआई की ट्रेनिंग की तुलना आरएसएस से कर दी जिसको लेकर बवाल मच गया। वही अब शुक्रवार को एसएसपी ने एक न्यूज़ चैनल से इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि जिन लोगों को पटना के फुलवारीशरीफ के नया टोला से पकड़ा गया है उन लोगों ने पुलिस से पूछताछ में बताया है कि जिस तरह आरएसएस की शाखा में ट्रेनिंग दी जाती है उस तरह ये लोग भी ट्रेनिंग देते हैं। पुलिस की जांच में जो सामने आया यही बात वह पीसी में कल बता रहे थे। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है पूछताछ में उन लोगों ने यह बात कही है। आरएसएस पर मैंने कोई गलत टिप्पणी नहीं की, बेवजह विवाद न खड़ा किया जाए।

कल प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा की तरह युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता था। उन्होंने कहा की मदरसे से यह लोगों को मोबिलाइज करते थे और कट्टरता की ओर मोड़ रहे थे। इसका मोड वैसे ही था जैसे शाखा की होती है। आरएसएस की शाखा ऑर्गेनाइज की जाती है और लाठी की ट्रेनिंग होती है, वैसे ही ये फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे और अपने प्रोपेगेंडा के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे। इसके पहले एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के बयान के बाद बीजेपी एकजुट हो गई थी। सुशील कुमार मोदी, मंत्री सम्राट चौधरी समेत कई बड़े नेताओं ने माफी एसएसपी को माफी मांगने की बात कही थी। वहीं कुछ नेता सस्पेंड करने की मांग करने लगे थे। अब एसएसपी ने इस पूरे मामले पर अपना बयान दिया है कि उनके दिए गए बयान का आखिर क्या मतलब था और उन्होंने क्यों कहा था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed