मानव श्रृंखला से दूर रखा जाए छात्र-छात्राओं को,कांग्रेस ने कर दी मुख्यमंत्री से मांग,करोड़ों के खर्च पर उठाए सवाल
पटना। आगामी 21 जनवरी को बिहार में बनने वाले मानव श्रृंखला को लेकर कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बयान जारी करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला के नाम पर नीतीश सरकार को सरकारी धन के दुरुपयोग कर अपनी राजनीतिक एजेंडा को स्थापित करने का प्रयास कर रही है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं को मानव श्रृंखला में शामिल होने से विमुक्त रखा जाना चाहिए। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील किया की मानव श्रृंखला में पिछली बार की तरह इस बार भी स्कूली बच्चों को अलग रखा जाए। कांग्रेस प्रवक्ता ने मानव श्रृंखला के निर्माण में होने वाले लगभग 20 करोड़ की राशि पर भी चिंता जाहिर की है।उन्होंने कहा कि मंद पड़ी अर्थव्यवस्था एवं बिहार की गरीबी को देखते हुए सिर्फ सरकार के महिमामंडन के लिए इतनी बड़ी धनराशि को खर्च करना पूर्णतः अनुचित है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार सिर्फ अपने महिमामंडन के लिए ना सिर्फ इतनी बड़ी धनराशि खर्च कर रही है बल्कि आम लोगों को भी मानव श्रृंखला का हिस्सा बनने पर सरकारी तंत्र के दुरुपयोग करते हुए मजबूर कर रही है।कांग्रेस ने बिहार सरकार से मानव श्रृंखला को सरकारी कर्मियों तक ही सीमित रखने की गुजारिश की है।उल्लेखनीय है की मानव श्रृंखला बनाने में एक्सपर्ट नीतीश सरकार एक बार फिर से ह्यूमेन चेन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करेगी।बिहार में 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला पर राज्य सरकार की तरफ से 19 करोड़ 44 लाख की राशि खर्च की जाएगी। इस खर्च के प्रस्ताव को नीतीश कैबिनेट द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी जब 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी पर बिहार सरकार के द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया था।तब विपक्ष में बैठी भाजपा ने भी मानव श्रृंखला पर खर्च हुए करोड़ों की धनराशि पर सवाल उठाया था।