पूर्णिया में भूमि विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, थाने में आवेदन देकर लौट रहे थे घर
पूर्णिया । जिले के सब्दलपुर में भूमि विवाद पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। उसको दो गोली मारी गई है। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि सगे भाई और संबंधियों ने ही मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते सात सालों से भूमि विवाद चल रहा था। दयानंद मिश्रा जमीन से जुड़े मामले को लेकर थाना में आवेदन देकर वापस लौट रहा था।
घर से एक किमी पहले खेत में अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी, इसमें एक गोली सीने में व एक गोली हाथ की अंगुली में लगने से घटनास्थल पर ही दयानंद की मौत हो गई।
बेटी का कहना है कि इस हत्या के पीछे बड़े भाई नरेश ठाकुर, दूर के संबंधी चंदन मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, उनकी पत्नी बेटी और अन्य सहयोगी शामिल थे। ऐसा आरोप है कि सभी के हाथ में हथियार थे।
वहीं, परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है और कहा है कि पहले से भूमि विवाद में एक हत्या हो चुकी है। इसके बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस कारण रविवार को दयानंद की हत्या हो गई।