नालंदा में हथियारों से लैस अपराधियों ने व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, बैट्री बनाने का करता था काम
नालंदा । जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनगदंज में हथियार लेकर आए अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आशा नगर निवासी मो. इनाम के रूप में हुई है। जो बैट्री बनाने का काम करता था। अपराधियों ने उसके सीने में तीन गोलियां मारी हैं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर लहेरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू की।
सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी भी सदर अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हत्या का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि हत्या में शामिल लोगों को दबोच लिया जाएगा। नालंदा में हुई हत्या की इन वारदातों का खुलासा पुलिस कब तक करती है।